[ad_1]
News
oi-Neeti Sudha
अनूप
भंडारी
द्वारा
निर्देशित
बादशाह
किच्चा
सुदीपा
की
3डी
एक्शन
एडवेंचर
मिस्ट्री
थ्रिलर
‘विक्रांत
रोणा’
बेशक
इस
साल
रिलीज
होने
वाली
बहुप्रतीक्षित
फिल्मों
में
से
एक
है।
बता
दें,
निर्माताओं
ने
पिछले
साल
फिल्म
की
एक
झलक
लॉन्च
की
थी
और
देश
भर
के
सिनेमाघरों
में
3डी
में
रिलीज
किया
था,
तब
से
ही
इस
फिल्म
ने
दर्शकों
को,
खासतौर
पर
किच्चा
के
फैन्स
के
बीच
भारी
उत्साह
और
उत्सुकता
पैदा
कर
दी
है।
ऐसे
में
फैन्स
की
इस
उत्सुकता
को
और
भी
ज्यादा
बढ़ाते
हुए
मेकर्स
ने
हाल
ही
में
2
अप्रैल,
2022
को
फिल्म
की
रिलीज
डेट
के
साथ
स्पेशल
टीजर
लॉन्च
करने
का
एलान
किया
है।
इससे
पहले
2
सितंबर
को
किच्चा
के
जन्मदिन
के
मौके
पर,
निर्माताओं
ने
इसकी
पहली
झलक
पेश
की
थी,
जिसने
फिल्म
के
लिए
प्रत्याशा
बढ़ा
दी
क्योंकि
इसमें
विक्रांत
रोणा
उर्फ
द
लॉर्ड
ऑफ
द
डार्क
ने
अपने
दुश्मनों
के
दिलों
में
डर
पैदा
कर
दिया
था।
RRR
Day
4
बॉक्स
ऑफिस:
भारत
ही
नहीं,
वर्ल्डवाइड
रिकॉर्ड
तोड़
रही
है
राजामौली
की
फिल्म
‘विक्रांत
रोणा’
जो
कि
पैन
वर्ल्ड
3डी
फिल्म
है,
देश
की
बहुप्रतीक्षित
फिल्मों
में
से
एक
रही
है।
द
बुर्ज
खलीफा
पर
अपने
टाइटल
लॉन्च
से
लेकर
जैकलीन
फर्नांडीज
को
बोर्ड
पर
लाने
और
यहां
तक
कि
50
से
अधिक
देशों
में
रिलीज
के
एलान
करने
तक,
‘विक्रांत
रोणा’
हर
वजह
से
चर्चा
में
रही
है।
जी
स्टूडियोज
ने
शालिनी
आर्ट्स
के
साथ
अपने
अगले
मेगा
वेंचर,
पैन
वर्ल्ड
3
डी
फिल्म
‘विक्रांत
रोणा’
की
घोषणा
की
थी।
इसमें
किच्चा
सुदीपा
ने
जैकलीन
फर्नांडीज,
निरुप
भंडारी
और
नीता
अशोक
के
साथ
मेन
किरदार
में
अभिनय
किया
हैं।
पैन
वर्ल्ड
3डी
फिल्म
कन्नड़,
तमिल,
तेलुगु,
मलयालम
और
हिंदी
सहित
पांच
भाषाओं
में
रिलीज
होगी।
साथ
ही
अरबी,
जर्मन,
रूसी,
मंदारिन,
अंग्रेजी
जैसी
भाषाओं
में
भी
इसके
रिलीज
होने
की
उम्मीद
की
जा
रही
है।
बता
दें,
‘विक्रांत
रोणा’
जिसमें
किच्चा
सुदीपा,
जैकलीन
फर्नांडीज,
निरुप
भंडारी
और
नीता
अशोक
नजर
आएंगे,
को
अनूप
भंडारी
द्वारा
निर्देशित
और
जी
स्टूडियोज
द्वारा
प्रस्तुत
किया
गया
है।
वहीं
जैक
मंजूनाथ
ने
अपने
प्रोडक्शन
शालिनी
आर्ट्स
के
तहत
इसे
निर्मित
किया
है
और
इनवेनियो
ओरिजिन्स
के
अलंकार
पांडियन
द्वारा
सह-निर्मित
है।
English summary
Kiccha Sudeep starrer action-adventure drama Vikrant Rona’s release date to be out on 2nd April with a teaser. Film directed by Anup Bhandari.
Story first published: Tuesday, March 29, 2022, 14:20 [IST]
[ad_2]
Source link