दो फिल्मों से मुकाबला
अटैक को फिलहाल बॉक्स ऑफिस परदो फिल्मों से मुकाबला मिल रहा है.. आरआरआर और द कश्मीर फाइल्स।दोनों फिल्मों अपने दूसरे और चौथे हफ्ते में होते हुए भी जबरदस्त कमाई कर रही है।
RRR हिंदी में कमाई
राजामौली की फिल्म ने हिंदी में 146.09 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।वहीं, भारत में सभी भाषाओं कोमिलाकर
फिल्म 500 करोड़ पार पहुंच चुकी है। अकेले हैदराबाद में ही फिल्म ने 81.48 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 750 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।अपने पहले हफ्ते में फिल्म ने दुनियाभर में 709 करोड़ का बिजनेस
किया। वहीं दूसरे शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन रहा-41.53 करोड़.. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 750.89 करोड़ पहुंच चुका है।
22 दिनों का कलेक्शन
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स’ ने 22 दिनों में 239.78 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म की कमाई पर RRR ने थोड़ी लगाम लगाई है.. लेकिन कमाई जारी है। यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
हो चुकी है। वर्ल्डवाइड फिल्म 300 करोड़ पार जा चुकी है।